परमाणु एवं अणु कक्षा 9 NCERT
1. रासायनिक संयोजन के कितने नियम है तथा यह किसने दिया - 2 नियम { द्रव्यमान संरक्षण तथा स्थिर अनुपात का नियम }, (आंतवा )Antonie L Lavoisier और जोसेफ एल प्राउस्ट 2. स्थिर अनुपात का नियम क्या है - प्राउस्ट ने इस नियम को इस प्रकार व्यक्त किया था " किसी भी योगिक में तत्व सदैव एक निश्चित द्रव्यमान के अनुपात में विधमान होते हैं" 3. जल में हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन के द्रव्यमान का अनुपात और अमोनिया (NH3) में नाइट्रोजन एवं हाइड्रोजन द्रव्यमान का अनुपात क्या है. - 1 : 8 तथा 14 : 3 {यह अनुपात हमेशा स्थिर होता है चाहे जल किसी भी माध्यम से प्राप्त हुआ हो या अमोनिया किसी भी माध्यम में तैयार हुआ हो ।} 4. डाल्टन का जन्म कब और कहां हुआ था -1766 मैं इंग्लैंड के एक गरीब जुलाहा परिवार में 5. सभी द्रव्य चाहे तत्व यौगिक या मिश्रण हो सूक्ष्म कणों से बने होते हैं जिन्हें परमाणु कहते हैं किसका कथन है - डाल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार 6. परमाणु त्रिज्या को नैनोमीटर में मापा जाता है 1 नैनो मीटर में कितना मीटर हो...