महत्वपूर्ण जीके ट्रिक
• कृत्रिम तत्वों की संख्या- 24( चौबे जी 24 ने कृत्रिम तत्व बनाया) •महावीर की माता का नाम क्या था - त्रिशला (जो महान वीर है उसकी मां त्रिशूल जैसी तेज है ) •अर्जुन देव किसके शासनकाल में था - जहांगीर (अर्जुन सारे जहां से गिर गया क्योंकि जहांगीर के समय में था) •संत कबीर का जन्म कहां हुआ था - वाराणसी (भैया कबीर बाबू का कथन है दुख में सुमिरन सब करें सुख में करे न कोई लेकिन जान लो बनारस में पैदा हुआ है बनारसी साड़ी में समझ रहे हो ना कितने अमीर होंगे) • तुकाराम का संबंध किस राज्य से है - महाराष्ट्र ( महान राष्ट्र मे तुक्का लगाने वाला राम, सब सही बताता है ) • सागा दावा किस धर्म का पर्व है - बौद्ध धर्म ( भाई बुद्धू साग से दवा बनाता है और वहीं पर पर्व में खिलाता है ) •महाराष्ट्र में शिवाजी उत्सव तथा गणेश चतुर्थी किसने शुरू किया था - बाल गंगाधर तिलक ( बाल गंगाधर तिलक ने तिलक लगाने के लिए महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी और शिवाजी उत्सव शुरू किया सिर्फ तिलक लगाने के लिए ) • ईसा मसीह के जन्मदिन पर कौन सा पर्व मनाते हैं - क्रिसमस ( ईसा मसीह के मरने की याद में हम लोग किसमिस खाते हैं ) •ईसा मसीह के...