प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन कक्षा 10 NCERT
1. यदि प्रकाश के पथ में रखे अपारदर्शी वस्तु अत्यंत छोटी हो तो प्रकाश सरल रेखा में चलने की बजाय इसकी किनारों पर मुडने की प्रवृत्ति दर्शाता है इस प्रभाव को प्रकाश का क्या कहते हैं - प्रकाश का विवर्तन
2. विवर्तन की घटना को व्याख्या करने के लिए प्रकाश को क्या माना जाता है - तरंग
3. प्रकाश की सही प्रकृति के बारे में उलझन को दूर कर क्वांटम सिद्धांत ने क्या बताया - प्रकाश नाही तरंग है और नाही कण
4. जिस दर्पण का परावर्तक पृष्ठ अंदर की ओर अथवा गोले के केंद्र की ओर वक्रित हो कौन सा दर्पण होगा - अवतल
5. ध्रुव को किस अक्षर से निरूपित किया जाता है. - P
6. सूर्य से आने वाले प्रकाश दर्पण के द्वारा एक तीक्ष्ण चमकदार बिंदु के रूप में अभीकेंद्रित होता है वास्तव में कागज की सीट पर प्रकाश का यह बिंदु सूर्य का प्रतिबिंब है यह बिंदु अवतल दर्पण का क्या है - फोकस
7. अवतल दर्पण का उपयोग के बारे में बताएं - सर्च लाइट, हेड लाइट, टॉर्च, सौर भट्टी, दंत चिकित्सक, टॉर्च, सेविंग दर्पण आदि
8. वाहनों के पश्च दृश्य (wing) के रूप में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है - उत्तल
9. गोलीय दर्पण द्वारा प्रकाश के परावर्तन पर विचार करते समय हम एक निश्चित चिन्ह परिपाटी का पालन करते हैं इसे क्या कहा जाता है - नई कार्तीय चिन्ह परिपाटी
10. अवतल दर्पण में आभासी प्रतिबिंब कब बनता है - जब बिंब को ध्रुव और फोकस के बीच रखा जाता है
11. अवतल दर्पण में सामान साइज का प्रतिबिंब कब बनता है - जो वस्तु को वक्रता केंद्र पर रखा जाता है
12. उत्तल दर्पण में किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है - हमेशा आभासी तथा सीधा
13. ध्रुव से बिंब की दूरी(u), प्रतिबिंब की दूरी(v) तथा फोकस दूरी(f) में संबंध ज्ञात करें- ( 1/u + 1/v = 1/f )सूत्र
14. प्रतिबिंब की ऊंचाई तथा वस्तु की ऊंचाई के अनुपात को क्या कहते हैं - आवर्धन m = -v/u
15. किसी ओटोमोबाइल में पीछे का दृश्य देखने के लिए उपयोग होने वाले उत्तल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 3 मीटर है यदि एक बस इस दर्पण से 5 मीटर की दूरी पर स्थित है तो प्रतिबिंब की स्थिति, प्रकृति तथा साइज ज्ञात कीजिए - R = +3, u = -5, v = ?, h = ?, m = ? - उत्तर- प्रतिबिंब दर्पण के पीछे 1.15 m [v] पर, आवर्धन m = 0.23, प्रतिबिंब आभासी सीधा तथा साइज में बिंब से छोटा [0.23 गुना] है ।
16. माध्यम का निरपेक्ष अपवर्तनांक केवल अपवर्तनांक कहलाता है अपवर्तनांक निकालने का फार्मूला क्या है - वायु में प्रकाश की चाल / माध्यम में प्रकाश की चाल
17. वायु, बर्फ, जल, एल्कोहल, कीरोसीन का अपवर्तनांक क्रमशः कितना होता है - 1.0003, 1.31, 1.33, 1.36, 1.44
18. नीलम का अपवर्तनांक कितना होता है - 1.77
19. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो किरण अभिलंब- अभिलंब की ओर झुक जाती है
Note -
20.
11. अवतल दर्पण में सामान साइज का प्रतिबिंब कब बनता है - जो वस्तु को वक्रता केंद्र पर रखा जाता है
12. उत्तल दर्पण में किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है - हमेशा आभासी तथा सीधा
13. ध्रुव से बिंब की दूरी(u), प्रतिबिंब की दूरी(v) तथा फोकस दूरी(f) में संबंध ज्ञात करें- ( 1/u + 1/v = 1/f )सूत्र
14. प्रतिबिंब की ऊंचाई तथा वस्तु की ऊंचाई के अनुपात को क्या कहते हैं - आवर्धन m = -v/u
15. किसी ओटोमोबाइल में पीछे का दृश्य देखने के लिए उपयोग होने वाले उत्तल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 3 मीटर है यदि एक बस इस दर्पण से 5 मीटर की दूरी पर स्थित है तो प्रतिबिंब की स्थिति, प्रकृति तथा साइज ज्ञात कीजिए - R = +3, u = -5, v = ?, h = ?, m = ? - उत्तर- प्रतिबिंब दर्पण के पीछे 1.15 m [v] पर, आवर्धन m = 0.23, प्रतिबिंब आभासी सीधा तथा साइज में बिंब से छोटा [0.23 गुना] है ।
16. माध्यम का निरपेक्ष अपवर्तनांक केवल अपवर्तनांक कहलाता है अपवर्तनांक निकालने का फार्मूला क्या है - वायु में प्रकाश की चाल / माध्यम में प्रकाश की चाल
17. वायु, बर्फ, जल, एल्कोहल, कीरोसीन का अपवर्तनांक क्रमशः कितना होता है - 1.0003, 1.31, 1.33, 1.36, 1.44
18. नीलम का अपवर्तनांक कितना होता है - 1.77
19. जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तो किरण अभिलंब- अभिलंब की ओर झुक जाती है
Note -
20.
Comments
Post a Comment