विधुत NCERT कक्षा 10

1. आवेश के प्रभाव को क्या कहते हैं - विद्युत धारा
2. विद्युत धारा का प्रवाह किस दिशा में होता है - धनआवेश की दिशा में (ऋणआवेश इसके विपरीत)
3. आवेश, विद्युत धारा तथा समय में संबंध सूत्र है -  Q=it
4. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है - -1.6 × 10 (-19)
5. आंद्रे मेरी एंपियर किस देश का वैज्ञानिक था - फ्रांस
6.  एमीटर को सदैव किस क्रम में जोड़ा जाता है - श्रेणी क्रम
7. 1 मिली एंपियर बराबर कितना एंपियर - 10(-3)A
8. एक माइक्रो एंपियर बराबर कितना एंपियर - 10(-6)A
9. विद्युत धारा प्रवाहित होने की यथार्थ प्रक्रिया कितनी तेज है - लगभग प्रकाश की चाल के बराबर(निर्वात की तरह गमन)
10.इलेक्ट्रॉन केवल तभी गति करते हैं जब चालक के अनुदिश वैद्युत दाब में कोई अंतर होता है इसे क्या कहते हैं - विभांतर
11. विभांतर कैसे पैदा किया जाता है - विद्युत सेल या रासायनिक सेल से
12. किसी धारावाही विद्युत परिपथ के दो बिंदुओं के बीच विद्युत  विभांतर को हम उस कार्य द्वारा परिभाषित करते हैं जो एकांक आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक लाने में किया जाता है विभांतर का सूत्र क्या होता है - दो बिंदुओं के बीच विभांतर(V) = किया गया कार्य(W)/आवेश(Q) .        V=W/Q
13. अलेसांद्रो वोल्टा किस देश का वैज्ञानिक था - इटली
14. यदि किसी विद्युत धारावाही चालक के दो बिंदुओं के बीच विभांतर एक कूलाम आवेश को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक ले जाने में 1 जूल कार्य किया जाता है तो उन दो बिंदुओं के बीच विभांतर कितना होता है - 1volt
15. वोल्ट मीटर को हमेशा किस क्रम में जोड़ा जाता है - पार्श्वक्रम
16. जॉर्ज साइमन ओम ने ओम का नियम कब दिया था - 1827
17. जॉर्ज साइमन ओम किस देश का वैज्ञानिक था - जर्मनी
18. ओम किस भाषा का शब्द है - ग्रीक
19. किसी धातु के तार में प्रवाहित होने वाले विद्युत धारा उस तार के सिरों के बीच विभांतर के अनुक्रमानुपाती होती है परंतु तार का तापमान समान रहना चाहिए ओम का नियम है इसका संबंध सूत्र - V=IR
20. यदि किसी चालक के दोनों सिरों के बीच विभांतर 1 वोल्ट है तथा उससे 1 एंपियर विद्युत धारा प्रवाहित होती है तब उस चालक का प्रतिरोध कितना होगा - 1 Om
21. किसी प्रतिरोधक से प्रवाहित होने वाला विद्युत धारा उसके प्रतिरोध के व्युत्कमानुपाती  होता है यदि प्रतिरोध 2 गुना हो जाए तो विद्युत धारा - आधी हो जाएगी
22. स्रोत की वोल्टता में बिना कोई परिवर्तन किए परिपथ की विद्युत धारा को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अवयव को क्या कहते हैं - परिवर्ती प्रतिरोध
23. किसी विद्युत परिपथ में परिपथ के प्रतिरोध को परिवर्तित करने के लिए प्रायः एक युक्ति का उपयोग किया जाता है इसे क्या कहा जाता है - धारा नियंत्रक
24. किसी चालक का प्रतिरोध चालक की लंबाई, उसकी अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल तथा उसके पदार्थ की प्रकृति पर निर्भर करता है परिशुद्ध माप दर्शाते हैं कि किसी धातु के एक समान चालक का प्रतिरोध उसकी लंबाई के अनुक्रमानुपाती तथा उसके अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल के व्युक्रमानुपाती होता है इसका सही संबंध सूत्र - R = rowL/A
25. Row (रो) अनुपातिक स्थिरांक है जिसे चालक के पदार्थ की विद्युत प्रतिरोधकता कहते हैं । प्रतिरोधकता का एस आई मात्रक ओम मीटर होता है ।
26. धातु तथा मिश्र धातुओं की प्रतिरोधकता अत्यंत कम होती है इसका परिसर कितना से कितना है - 10(-8) ओम मीटर से 10(-6) ओम मीटर
27. किसी पदार्थ का प्रतिरोध तथा प्रतिरोधकता दोनों पर ताप का असर करता है या नहीं - हां
28. मिश्र धातुओं का का प्रयोग विद्युत इस्त्री तथा टोस्टर में किया जाता है क्यों - क्योंकि मिश्र धातुओं का उच्च ताप पर शीघ्र ही उपचयन (दहन) नहीं होता है
29. किस परिपथ में एक अव्यय कार्य करना बंद कर देते हैं तो पूरा परिपथ टूट जाता है - श्रेणी क्रम परिपथ
30. टंगस्टन का गलनांक कितना होता है  -3380°C
31. स्रोत की उर्जा निरंतर पूर्ण रूप से उष्मा के रूप में  क्षयित होती रहती है इसे क्या कहते हैं - विद्युत धारा का तापीय प्रभाव
32. तापीय प्रभाव का प्रयोग कहां किया जाता है - विद्युत हीटर, विद्युत इस्त्री में
33. जूल का तापन नियम का सूत्र क्या होता है - H = I2Rt
34. किस नियम के अनुसार पता चलता है कि प्रतिरोध में उत्पन्न होने वाले उष्मा दिए गए प्रतिरोध में प्रवाहित होने वाले विद्युत धारा के वर्ग के अनुक्रमानुपाती, विद्युत धारा के लिए प्रतिरोध के अनुक्रमानुपाती, तथा उस समय के अनुक्रमानुपाती होता है -  जूल का तापन नियम(H=I2Rt)
35. बल्ब में नाइट्रोजन तथा अक्रिय आर्गन भरी जाती है क्यों - क्योंकि उसके तंतु की आयु में वृद्धि हो जाती है
36. फ्यूज किस क्रम में संयोजित होता है - श्रेणी क्रम
37. कार्य करने की दर को क्या कहते - Shakti
38.  अगर विभांतर X, Y, Z हो तो कुल विभांतर - X+Y+Z
39. यदि विद्युत धारा का मान x, y तथा z दिया गया हो तो कुल धारा का मान - x+y+z
40. किसी स्थाई विद्युत धारा I द्वारा t समय में उत्पन ऊष्मा का मात्रा निकालने का सूत्र  -  H=VIt
41. स्रोतों द्वारा परिपथ में निवेशित शक्ति का मान निकालने का सूत्र - P = VQ/t = VI, जहां विभांतर = V
42.  1 वाट को परिभाषित करें - यह वह सकती है जिससे उस समय 1 एंपियर विद्युत धारा प्रवाहित होती है जब उसे एक विभांतर पर प्रचारित कराया जाता है. ( 1 वाट = 1 वोल्ट × 1 एंपियर )
43. वाट शक्ति का छोटा मात्रक है अतः वास्तविक व्यवहार में हम इस के काफी बड़े मात्रक किलो वाट का प्रयोग करते हैं 1 किलो वाट कितने वाट के बराबर होता है - 1000W
44. विद्युत ऊर्जा शक्ति तथा समय का गुणनफल होता है इसलिए विद्युत ऊर्जा का मात्रक क्या है - वाट घंटा (Wh)
45. जब एक वाट शक्ति  का उपयोग 1 घंटे तक होता है तू उपयोग ऊर्जा कितना होता है - 1Wh
46. विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक किलो वाट घंटा है इसे सामान्य भाषा में क्या कहा जाता है - 1 unit
47. 1 किलो वाट घंटा या 1000 वाट बराबर कितना सेकंड होता है - 3600 second
48. 1 किलो वाट घंटा या 1000 वाट कितना वाट  सेकंड  के  बराबर  होता है  - 3.6 ×10(6)
49. 1 किलो वाट घंटा या 1000 वाट कितने जुल के बराबर होता है - 3.6 × 10(6)
50. 

Comments

Popular posts from this blog

कार्बन और उसके यौगिक कक्षा 10 NCERT

परमाणु एवं अणु कक्षा 9 NCERT

भौतिक स्वरूप संरचना एवं उच्चावच कक्षा 9 NCERT