रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण NCERT कक्षा 10

1. दोनों और के तत्वों के परमाणु की संख्या को बराबर करके समीकरण संतुलन करने की विधि क्या कहलाता है -    हिट एंड ट्रायल विधि
2. बुझा हुआ चुना और बिना बुझा हुआ चूना का सूत्र क्या होता है - Ca(oH)2 और Cao
3. ऐसी अभिक्रिया जिसमे दो या दो से अधिक अभिकारक मिलकर एक उत्पाद का निर्माण करते हैं क्या कहलाता है - संयोजन अभिक्रिया
4. शाक सब्जियों (वनस्पति द्रव्य) का विघटित होकर कंपोस्ट बनाना कैसी अभिक्रिया है-   ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया
5. चावल आलू तथा ब्रेड में कार्बोहाइड्रेट होता है इन कार्बोहाइड्रेट के टूटने से शरीर में किसका निर्माण होता है -       ग्लूकोज
Note - जिंक तथा लेड, कॉपर की अपेक्षा अधिक क्रियाशील तत्व है वे कॉपर को उसके योगिक से विस्थापित कर देते हैं ।
6. वे अभिक्रिया जिनमें अभी कारकों के बीच आई नो का आदान-प्रदान होता है उन्हें क्या कहा जाता है।   - दिविस्थापन अभिक्रिया
7. अभिक्रिया के समय जब किसी पदार्थ में ऑक्सीजन की वृद्धि अथवा हाइड्रोजन का ह्रास होता है -         उपचयन
8. उपचयन रोकने वाले पदार्थ को क्या कहते हैं - प्रति ऑक्सीकारक



Comments

Popular posts from this blog

भौतिक स्वरूप संरचना एवं उच्चावच कक्षा 9 NCERT

स्थिति एवं विस्तार (भूगोल) NCERT CLASS -9

परमाणु एवं अणु कक्षा 9 NCERT