अम्ल, क्षारक एवं लवण NCERT कक्षा 10
1. अम्ल तथा क्षारक की जांच के लिए संश्लेषित दो सूचक का नाम बताएं- मेथिल ऑरेंज एवं फीनाल्फथेलिन
2. लिटमस किससे प्राप्त होता है - थैलोफाइटा समूह के लिचेन पौधे से
3. लिटमस का रंग कैसा होता है - बैंगनी ( लिटमस ना तो अम्ल है ना ही क्षार है)
4. लिटमस के प्राकृतिक स्रोत का नाम बताएं- हाइड्रेंजिया, पेटूनिया, जेरानियम, लाल पत्ता गोभी तथा हल्दी
5. कुछ ऐसे पदार्थ होते हैं जिनकी गंध अम्लीय या क्षारीय माध्यम में बदल जाती है इन्हें क्या कहते हैं - olfactory गंधीय सूचक
6. चूनापत्थर (Limestone) खडिया (chalk) तथा संगमरमर किसके रूप है - कैल्शियम कार्बोनेट
Note- सभी धातु लवण या हाइड्रोजन कार्बोनेट अम्ल के साथ अभिक्रिया करके संगत लवण, कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल बनाते हैं ।
7. धातु के ऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है - क्षारीय
8. सभी अम्लों में क्या समान होता है - रासायनिक गुणधर्म
9. हाइड्रोजन आयन स्वतंत्र रूप में नहीं रह सकते हैं लेकिन यह जल के अणुओं के साथ मिलकर रह सकते हैं इसलिए हाइड्रोजन आयन को सदैव H+(aq) या हाइड्रोनियम आयन से दर्शाना चाहिए हाइड्रोनियम आयन का संकेत क्या है - H³0+
10. जल में घुलनशील क्षारक को क्या कहते हैं- क्षार
11. जल में अम्ल या क्षारक मिलाने पर आयन की सांद्रता(H³0+/OH) में प्रति आयतन में कमी हो जाती है - इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं - तनुकरण
12. pH में p किसका सूचक है - पूसांस(Potenz) जर्मन शब्द इसका अर्थ शक्ति
13. हाइड्रोनियम आयन का सांद्रता अधिक होने पर पीएच मान - कम होगा
14. अम्ल तथा क्षार की शक्ति विलियन में क्रमशः किस की संख्या पर निर्भर करता है - H+ और OH-
15. प्रबल अम्ल किसे कहते हैं - जो अधिक संख्या में H+ आयन उत्पन्न करता है । जो कम संख्या में H+आयन उत्पन्न करता है उसे दुर्बल अम्ल कहते हैं !
16.किस ग्रह का वायुमंडल सल्फ्यूरिक अम्ल के मोटे श्वेत एवं पीले बादलों से बना होता है - शुक्र
17.अपच की स्थिति में उदर अत्यधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिसके कारण उदर में दर्द एवं जलन का अनुभव होता है इस दर्द से मुक्त होने के लिए क्या प्रयोग में लाते हैं . - ऐन्टैसिड जैसे क्षारक
18. मुंह का पीएच मान कितना से कम होने पर दातों का क्षय होने लगता है। - 5.5
19. मधुमक्खी के डंक मारे गए अंग में किसका प्रयोग करने से आराम मिलता है - बेकिंग सोडा( दुर्बल क्षारक )
20. नेटल के पौधे के डंक से किस का स्राव होता है जिसके कारण जलन महसूस होता है । - मेथेनोइक अम्ल
21. अगर नेटल के पौधे की डंकनुमा पत्ती चुभ जाए तो किसका प्रयोग करने से आराम मिलेगा - डॉक की पत्ती जो नेटल के ही आसपास पाए जाते हैं
22. प्रबल अम्ल प्रबल क्षारक के लवण के pH का मान 7 होता है । प्रबल अम्ल एवम दुर्बल क्षार के लवण का पीएच मान कितना होता है - 7से कम
23. साधारण नमक - रसायनों का कच्चा पदार्थ क्या है - सोडियम हाइड्रोक्साइड, बेकिंग सोडा, वाशिंग सोडा, विरंजक चूर्ण आदि
24. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलियन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर वियोजित होकर सोडियम हाइड्रोक्साइड उत्पन्न करता है इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं - क्लोर क्षार प्रक्रिया
25. क्लोर क्षार प्रक्रिया में एनोड पर तथा कैथोड पर क्रमशः कौन सा गैस मुक्त होता है - क्लोरीन तथा हाइड्रोजन
26. क्लोर क्षार अभिक्रिया में कैथोड पर किस विलियन का निर्माण होता है - सोडियम हाइड्रोक्साइड
27. विरंजक चूर्ण का निर्माण कैसे होता है - जब सुक्स बुझा हुआ चुना Ca(oH)2 पर क्लोरीन की क्रिया कराई जाती है तब विरंजक चूर्ण (CaOcl2) का निर्माण होता है
28. किसके कारण पावरोटी या केक में खमीर उठ (फूल या उभार) जाता है - कार्बन डाइऑक्साइड
29. सोडा अम्ल अग्निशामक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है - सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
30. धोने के सोडा का सूत्र क्या है - Na2CO310H2O
31. क्रिस्टलन का जल क्या है - लवण के 1 सूत्र इकाई में जल के निश्चित अणुओं की संख्या
32. जिप्सम में क्रिस्टलन के जल के कितने अणु होते हैं - 2 क्योंकि CaSO4.2H2O
33. प्लास्टर ऑफ पेरिस का निर्माण कैसे होता है - जिप्सम को 373 केल्विन पर गर्म करने पर यह जल के अणुओं का त्याग कर कैल्शियम सल्फेट अर्धहाइड्रेट/ हेमीहाइड्रेट (caso4.1/2H2O) या प्लास्टर ऑफ पेरिस Note - प्लास्टर ऑफ पेरिस एक सफ़ेद चूर्ण है जो जल मिलाने पर यह पूनः जिप्सम बनकर कठोर ठोस प्रदान करता है ।
34. क्या अम्लीय एवं क्षारीय विलियन विद्युत का चालन करता है - हां क्योंकि यह क्रमशः हाइड्रोजन एवं हाइड्रोक्साइड आयन का निर्माण करते हैं ।
Note- सभी धातु लवण या हाइड्रोजन कार्बोनेट अम्ल के साथ अभिक्रिया करके संगत लवण, कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल बनाते हैं ।
7. धातु के ऑक्साइड की प्रकृति कैसी होती है - क्षारीय
8. सभी अम्लों में क्या समान होता है - रासायनिक गुणधर्म
9. हाइड्रोजन आयन स्वतंत्र रूप में नहीं रह सकते हैं लेकिन यह जल के अणुओं के साथ मिलकर रह सकते हैं इसलिए हाइड्रोजन आयन को सदैव H+(aq) या हाइड्रोनियम आयन से दर्शाना चाहिए हाइड्रोनियम आयन का संकेत क्या है - H³0+
10. जल में घुलनशील क्षारक को क्या कहते हैं- क्षार
11. जल में अम्ल या क्षारक मिलाने पर आयन की सांद्रता(H³0+/OH) में प्रति आयतन में कमी हो जाती है - इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं - तनुकरण
12. pH में p किसका सूचक है - पूसांस(Potenz) जर्मन शब्द इसका अर्थ शक्ति
13. हाइड्रोनियम आयन का सांद्रता अधिक होने पर पीएच मान - कम होगा
14. अम्ल तथा क्षार की शक्ति विलियन में क्रमशः किस की संख्या पर निर्भर करता है - H+ और OH-
15. प्रबल अम्ल किसे कहते हैं - जो अधिक संख्या में H+ आयन उत्पन्न करता है । जो कम संख्या में H+आयन उत्पन्न करता है उसे दुर्बल अम्ल कहते हैं !
16.किस ग्रह का वायुमंडल सल्फ्यूरिक अम्ल के मोटे श्वेत एवं पीले बादलों से बना होता है - शुक्र
17.अपच की स्थिति में उदर अत्यधिक मात्रा में अम्ल उत्पन्न करता है जिसके कारण उदर में दर्द एवं जलन का अनुभव होता है इस दर्द से मुक्त होने के लिए क्या प्रयोग में लाते हैं . - ऐन्टैसिड जैसे क्षारक
18. मुंह का पीएच मान कितना से कम होने पर दातों का क्षय होने लगता है। - 5.5
19. मधुमक्खी के डंक मारे गए अंग में किसका प्रयोग करने से आराम मिलता है - बेकिंग सोडा( दुर्बल क्षारक )
20. नेटल के पौधे के डंक से किस का स्राव होता है जिसके कारण जलन महसूस होता है । - मेथेनोइक अम्ल
21. अगर नेटल के पौधे की डंकनुमा पत्ती चुभ जाए तो किसका प्रयोग करने से आराम मिलेगा - डॉक की पत्ती जो नेटल के ही आसपास पाए जाते हैं
22. प्रबल अम्ल प्रबल क्षारक के लवण के pH का मान 7 होता है । प्रबल अम्ल एवम दुर्बल क्षार के लवण का पीएच मान कितना होता है - 7से कम
23. साधारण नमक - रसायनों का कच्चा पदार्थ क्या है - सोडियम हाइड्रोक्साइड, बेकिंग सोडा, वाशिंग सोडा, विरंजक चूर्ण आदि
24. सोडियम क्लोराइड के जलीय विलियन से विद्युत धारा प्रवाहित करने पर वियोजित होकर सोडियम हाइड्रोक्साइड उत्पन्न करता है इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं - क्लोर क्षार प्रक्रिया
25. क्लोर क्षार प्रक्रिया में एनोड पर तथा कैथोड पर क्रमशः कौन सा गैस मुक्त होता है - क्लोरीन तथा हाइड्रोजन
26. क्लोर क्षार अभिक्रिया में कैथोड पर किस विलियन का निर्माण होता है - सोडियम हाइड्रोक्साइड
27. विरंजक चूर्ण का निर्माण कैसे होता है - जब सुक्स बुझा हुआ चुना Ca(oH)2 पर क्लोरीन की क्रिया कराई जाती है तब विरंजक चूर्ण (CaOcl2) का निर्माण होता है
28. किसके कारण पावरोटी या केक में खमीर उठ (फूल या उभार) जाता है - कार्बन डाइऑक्साइड
29. सोडा अम्ल अग्निशामक के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है - सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
30. धोने के सोडा का सूत्र क्या है - Na2CO310H2O
31. क्रिस्टलन का जल क्या है - लवण के 1 सूत्र इकाई में जल के निश्चित अणुओं की संख्या
32. जिप्सम में क्रिस्टलन के जल के कितने अणु होते हैं - 2 क्योंकि CaSO4.2H2O
33. प्लास्टर ऑफ पेरिस का निर्माण कैसे होता है - जिप्सम को 373 केल्विन पर गर्म करने पर यह जल के अणुओं का त्याग कर कैल्शियम सल्फेट अर्धहाइड्रेट/ हेमीहाइड्रेट (caso4.1/2H2O) या प्लास्टर ऑफ पेरिस Note - प्लास्टर ऑफ पेरिस एक सफ़ेद चूर्ण है जो जल मिलाने पर यह पूनः जिप्सम बनकर कठोर ठोस प्रदान करता है ।
34. क्या अम्लीय एवं क्षारीय विलियन विद्युत का चालन करता है - हां क्योंकि यह क्रमशः हाइड्रोजन एवं हाइड्रोक्साइड आयन का निर्माण करते हैं ।
Comments
Post a Comment