परमाणु की संरचना NCERT कक्षा 9
1. केनाल रे की खोज किसने और कब किया था ? केनाल रे पर कैसा आवेश है ? - गोल्डस्टीन, 1886, धन आवेश
2. प्रोटॉन का द्रव्यमान तथा इस पर आवेश कितना है - द्रव्यमान 1 इकाई तथा आवेश +1
3. प्रोटॉन का द्रव्यमान इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान का कितना गुना होता है - लगभग 2000 गुना (1840 गुना)
4. किसके सिद्धांत के अनुसार परमाणु अविभाज्य और अविनाशी था- डाल्टन का परमाणु सिद्धांत
5. किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले परमाणु की संरचना से संबंधित पहला मॉडल प्रस्तुत किया जो क्रिसमस केक की तरह और इलेक्ट्रॉन धन आवेशित गोले में तरबूज के बीज की भांति धंसे हैं- जे जे थॉमसन का परमाणु मॉडल
6. जे जे टामसन किस देश का वैज्ञानिक था और उसे इलेक्ट्रॉन की खोज के कारण कब नोबेल प्रदान किया गया - इंग्लैंड का, 1906
7. जे जे थॉमसन ने अपने परमाणु मॉडल में क्या दिखाया - परमाणु धन आवेशित गोले का बना होता है और इलेक्ट्रॉन उसमें धंसे होते हैं । तथा ऋणआत्मक और धनात्मक आवेश परिणाम में समान होते हैं इसलिए परमाणु विद्युतीय रूप से उदासीन होते हैं ।
8. अल्फा कण द्वि आवेशित हिलियम कण होते हैं । अल्फा कण पर किस प्रकार का आवेश होता है तथा इसका द्रव्यमान मान क्या है- धन आवेश तथा 4u
9. अल्फा कण को सोने की पन्नी से गुजारने पर अधिकतर अल्फा कण पन्नी से सीधे निकल गया तथा 12000 काणों में से एक कण वापस आ गया , यह किसके द्वारा किया गया था- रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल
10. रदरफोर्ड किस देश का वैज्ञानिक था तथा इससे नाभिक की खोज के लिए कब नावेल पुरस्कार दिया गया था - लंदन का, 1908 में
11. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल का परिणाम -पता चला परमाणु का अधिकतर भाग खाली है क्योंकि अधिकतर अल्फा कण बिना विचलित हुए सोने की पन्नी से बाहर निकल जाते हैं । बहुत कम कण अपने मार्ग से विचलित होते हैं जिससे यह ज्ञात होता है कि परमाणु में धन आवेशित भाग बहुत कम है ।
12. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल के प्राप्त आंकड़े से निष्कर्ष निकला कि नाभिक की त्रिज्या परमाणु की त्रिज्या से कितना गुना छोटा है - 10(5) गुना
13. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की कमियों को दूर करने के लिए नील्स बोर ने परमाणु संरचना के बारे में कुछ अवधारणाएं दी । बताया क्या इलेक्ट्रॉन केवल कुछ निश्चित कक्षाओं में ही चक्कर लगा सकते हैं जिन्हें क्या कहते हैं - विविक्त कक्षा
14. परमाणु की संरचना में योगदान के लिए नील्स बोर को कब नोबेल प्रदान किया गया । नील्स बोर किस देश का वैज्ञानिक था - 1922 ईं में, डेनमार्क(कोपनहेगन)
15. नील्स बोर की तीन पुस्तक के कौन-कौन सी है - atomic theory, the description of nature and the theory of spectra and atomic constitution
16. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की कमियां क्या थी - इसमें परमाणु को अस्थिर बताया गया था लेकिन परमाणु स्थिर होता है
17. न्यूट्रॉन का द्रव्यमान किसके द्रव्यमान के बराबर होता है - प्रोटॉन के =
18. न्यूट्रॉन को n से दर्शाया जाता है । न्यूट्रॉन की खोज कब किया गया था - 1932
19. N कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की संख्या ज्ञात कीजिए -32
20. फ्लोरीन की संयोजकता कितनी है +1
21. एक परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटान की कुल संख्या को क्या कहते हैं - परमाणु संख्या
22. समस्थानिक को परिभाषित करें - परमाणु संख्या समान लेकिन द्रव्यमान संख्या भिन्न-भिन्न
23. क्लोरीन के कितने समस्थानिक है - 2 ( 37Cl17, 35Cl17 )
24. कार्बन के कितने समस्थानिक हैं - -2 (12C6, 14C6 )
25. हाइड्रोजन के तीनों समस्थानिक को बताएं. - प्रोटियम(1H1), ड्यूटीरियम(2H1 या D) तथा ट्राइटियम(3H1 या T)
26. किसी तत्व का प्रतिक समस्थानिक अशुद्ध पदार्थ है गलत है या सही है - गलत है, शुद्ध पदार्थ होता है
27. प्रकृति में क्लोरीन के दोनों समस्थानिक किस अनुपात में होता है -3 : 1
Note - अगर किसी एक तत्व का कोई समस्थानिक नहीं है तो परमाणु का द्रव्यमान उसमें उपस्थित प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के द्रव्यमान योग होता है लेकिन अगर एक तत्व समस्थानिक रूप में उपस्थित होता है तो हमें प्रत्येक समस्थानिक रूप का प्रतिशत जानना होगा और औसत द्रव्यमान की गणना करनी होगी । क्लोरीन का औसत परमाणु द्रव्यमान क्या है - 35.5
28. परमाणु भट्टी में ईंधन के रूप में किस के समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है - यूरेनियम के समस्थानिक का
29. समभारिक किसे कहते हैं - द्रव्यमान संख्या बराबर [कैल्शियम(20) तथा आर्गन(18) दोनों का द्रव्यमान संख्या 40 है लेकिन इलेक्ट्रॉन(या परमाणु संख्या) की संख्या भिन्न-भिन्न है]
30. इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान का कितना गुना होता है - 1/2000
2. प्रोटॉन का द्रव्यमान तथा इस पर आवेश कितना है - द्रव्यमान 1 इकाई तथा आवेश +1
3. प्रोटॉन का द्रव्यमान इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान का कितना गुना होता है - लगभग 2000 गुना (1840 गुना)
4. किसके सिद्धांत के अनुसार परमाणु अविभाज्य और अविनाशी था- डाल्टन का परमाणु सिद्धांत
5. किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले परमाणु की संरचना से संबंधित पहला मॉडल प्रस्तुत किया जो क्रिसमस केक की तरह और इलेक्ट्रॉन धन आवेशित गोले में तरबूज के बीज की भांति धंसे हैं- जे जे थॉमसन का परमाणु मॉडल
6. जे जे टामसन किस देश का वैज्ञानिक था और उसे इलेक्ट्रॉन की खोज के कारण कब नोबेल प्रदान किया गया - इंग्लैंड का, 1906
7. जे जे थॉमसन ने अपने परमाणु मॉडल में क्या दिखाया - परमाणु धन आवेशित गोले का बना होता है और इलेक्ट्रॉन उसमें धंसे होते हैं । तथा ऋणआत्मक और धनात्मक आवेश परिणाम में समान होते हैं इसलिए परमाणु विद्युतीय रूप से उदासीन होते हैं ।
8. अल्फा कण द्वि आवेशित हिलियम कण होते हैं । अल्फा कण पर किस प्रकार का आवेश होता है तथा इसका द्रव्यमान मान क्या है- धन आवेश तथा 4u
9. अल्फा कण को सोने की पन्नी से गुजारने पर अधिकतर अल्फा कण पन्नी से सीधे निकल गया तथा 12000 काणों में से एक कण वापस आ गया , यह किसके द्वारा किया गया था- रदरफोर्ड का परमाणु मॉडल
10. रदरफोर्ड किस देश का वैज्ञानिक था तथा इससे नाभिक की खोज के लिए कब नावेल पुरस्कार दिया गया था - लंदन का, 1908 में
11. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल का परिणाम -पता चला परमाणु का अधिकतर भाग खाली है क्योंकि अधिकतर अल्फा कण बिना विचलित हुए सोने की पन्नी से बाहर निकल जाते हैं । बहुत कम कण अपने मार्ग से विचलित होते हैं जिससे यह ज्ञात होता है कि परमाणु में धन आवेशित भाग बहुत कम है ।
12. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल के प्राप्त आंकड़े से निष्कर्ष निकला कि नाभिक की त्रिज्या परमाणु की त्रिज्या से कितना गुना छोटा है - 10(5) गुना
13. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की कमियों को दूर करने के लिए नील्स बोर ने परमाणु संरचना के बारे में कुछ अवधारणाएं दी । बताया क्या इलेक्ट्रॉन केवल कुछ निश्चित कक्षाओं में ही चक्कर लगा सकते हैं जिन्हें क्या कहते हैं - विविक्त कक्षा
14. परमाणु की संरचना में योगदान के लिए नील्स बोर को कब नोबेल प्रदान किया गया । नील्स बोर किस देश का वैज्ञानिक था - 1922 ईं में, डेनमार्क(कोपनहेगन)
15. नील्स बोर की तीन पुस्तक के कौन-कौन सी है - atomic theory, the description of nature and the theory of spectra and atomic constitution
16. रदरफोर्ड के परमाणु मॉडल की कमियां क्या थी - इसमें परमाणु को अस्थिर बताया गया था लेकिन परमाणु स्थिर होता है
17. न्यूट्रॉन का द्रव्यमान किसके द्रव्यमान के बराबर होता है - प्रोटॉन के =
18. न्यूट्रॉन को n से दर्शाया जाता है । न्यूट्रॉन की खोज कब किया गया था - 1932
19. N कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉन की संख्या ज्ञात कीजिए -32
20. फ्लोरीन की संयोजकता कितनी है +1
21. एक परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटान की कुल संख्या को क्या कहते हैं - परमाणु संख्या
22. समस्थानिक को परिभाषित करें - परमाणु संख्या समान लेकिन द्रव्यमान संख्या भिन्न-भिन्न
23. क्लोरीन के कितने समस्थानिक है - 2 ( 37Cl17, 35Cl17 )
24. कार्बन के कितने समस्थानिक हैं - -2 (12C6, 14C6 )
25. हाइड्रोजन के तीनों समस्थानिक को बताएं. - प्रोटियम(1H1), ड्यूटीरियम(2H1 या D) तथा ट्राइटियम(3H1 या T)
26. किसी तत्व का प्रतिक समस्थानिक अशुद्ध पदार्थ है गलत है या सही है - गलत है, शुद्ध पदार्थ होता है
27. प्रकृति में क्लोरीन के दोनों समस्थानिक किस अनुपात में होता है -3 : 1
Note - अगर किसी एक तत्व का कोई समस्थानिक नहीं है तो परमाणु का द्रव्यमान उसमें उपस्थित प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के द्रव्यमान योग होता है लेकिन अगर एक तत्व समस्थानिक रूप में उपस्थित होता है तो हमें प्रत्येक समस्थानिक रूप का प्रतिशत जानना होगा और औसत द्रव्यमान की गणना करनी होगी । क्लोरीन का औसत परमाणु द्रव्यमान क्या है - 35.5
28. परमाणु भट्टी में ईंधन के रूप में किस के समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है - यूरेनियम के समस्थानिक का
29. समभारिक किसे कहते हैं - द्रव्यमान संख्या बराबर [कैल्शियम(20) तथा आर्गन(18) दोनों का द्रव्यमान संख्या 40 है लेकिन इलेक्ट्रॉन(या परमाणु संख्या) की संख्या भिन्न-भिन्न है]
30. इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान हाइड्रोजन परमाणु के द्रव्यमान का कितना गुना होता है - 1/2000
Comments
Post a Comment