कार्बन और उसके यौगिक कक्षा 10 NCERT
1. भूपर्पटी में खनिज (कार्बोनेट, हाइड्रोजन कार्बोनेट कोयला तथा पेट्रोलियम) कितना प्रतिशत पाया जाता है - 0.02% 2. अधिकांश कार्बन यौगिक अच्छे विद्युत चालक नहीं होते हैं कार्बन के सबसे भारी कोश में कितने इलेक्ट्रॉन होते हैं - 4 3. एसिटिक अम्ल का सूत्र गलनांक तथा क्वथनांक कितना होता है - CH3COOH, 290K तथा 391K 4. क्लोरोफार्म का सूत्र क्या होता है इसका गलनांक तथा क्वथनांक कितना होता है- CHCl3, 209K तथा 334K 5. एथेनॉल का सूत्र क्या होता है इस का गलनांक तथा क्वथनांक कितना होता है- CH3CH2OH, 156K और 351K 6. मीथेन का सूत्र गलनांक तथा क्वथनांक लिखें - CH4, 90K और 111K 7. संयोजकता इलेक्ट्रॉन दर्शाने के लिए हम किस का प्रयोग करते हैं - बिंदु अथवा क्रॉस 8. हाइड्रोजन का 2 परमाणु अपने इलेक्ट्रॉन की साझेदारी करके किसका निर्माण करते हैं - हाइड्रोजन अणु H2 9. H-H में - किस को दर्शाता है - आबंध को 10. ऑक्सीजन के प्रत्येक परमाणु के द्वारा प्रदान किए गए इलेक्ट्रॉनों से इलेक्ट्रॉनो के दो सहभागी युग्म प्राप्त होते हैं इसे क्या कहते हैं - दो परमाणुओं के बीच द्वीआबंध का बनना 11. नाइट्...




Comments
Post a Comment