परमाणु की संरचना NCERT कक्षा 9
1. केनाल रे की खोज किसने और कब किया था ? केनाल रे पर कैसा आवेश है ? - गोल्डस्टीन, 1886, धन आवेश 2. प्रोटॉन का द्रव्यमान तथा इस पर आवेश कितना है - द्रव्यमान 1 इकाई तथा आवेश +1 3. प्रोटॉन का द्रव्यमान इलेक्ट्रॉन के द्रव्यमान का कितना गुना होता है - लगभग 2000 गुना (1840 गुना) 4. किसके सिद्धांत के अनुसार परमाणु अविभाज्य और अविनाशी था- डाल्टन का परमाणु सिद्धांत 5. किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले परमाणु की संरचना से संबंधित पहला मॉडल प्रस्तुत किया जो क्रिसमस केक की तरह और इलेक्ट्रॉन धन आवेशित गोले में तरबूज के बीज की भांति धंसे हैं- जे जे थॉमसन का परमाणु मॉडल 6. जे जे टामसन किस देश का वैज्ञानिक था और उसे इलेक्ट्रॉन की खोज के कारण कब नोबेल प्रदान किया गया - इंग्लैंड का, 1906 7. जे जे थॉमसन ने अपने परमाणु मॉडल में क्या दिखाया ...